क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दिल है ग्रे' में नजर आएंगी उर्वशी रौटेला

Webdunia
रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (12:10 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो गई हैं। उर्वशी इन दिनों कई प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी एक और नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।

 
उर्वशी रौटेला क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दिल है ग्रे' में नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए दी है। 
 
उर्वशी ने यह पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं विजय दशमी के इस शुभ दिन पर अपनी फिल्म 'दिल है ग्रे' के टाइटल का ऐलान करके काफी एक्साइटेड हूं। यह थिरुट्टू पायले 2 की हिन्दी रीमेक है। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, मेरे सह कलाकार विनीत के साथ काम करना बहुत प्यारा था। 
 
उन्होंने लिखा, अक्षय ओबेरॉय की फिल्म पहले से ही साउथ में एक बड़ी हिट रही हैं। मैं इस कहानी को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि ये दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस हमें अपना प्यार और समर्थन देंगे। लंबे वक्त बाद मैं अपनी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख