ऊंचाई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी, बोमन ईरानी, परिणिति चोपड़ा, सारिका और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन सूरज आर बड़जात्या ने किया है जो मैंने प्यार किया है, हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म बना चुके हैं।
फिल्म में दोस्ती, उत्साह, मोटिवेशन नजर आता है साथ में दोस्तों की बांडिंग भी दिखाई देती है। यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। देखना है कि उम्र दराज कलाकारों को लेकर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।