खबरों की माने तो वरुण धवन और नताशा दलाल के परिवार इस साल नवंबर मं कोई तारीफ फाइनल करने की सोच रहे हैं। पहले वरुण-नताशा साल 2020 की शुरूआत में शादी करने पर विचार कर रहे थे। लेकिन दोनों के परिवारों ने ये आइडिया नकार दिया और इसी साल शादी करने का फैसला सुनाया है। वरुण धवन की मां चाहती हैं कि उनकी शादी बड़ी धूमधाम से हो।
फिलहाल वरुण धवन अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो इसी साल 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी। इसके साथ ही वरुण कुली नंबर 1 की रीमेक भी करेंगे, जिसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन खुद वरुण धवन के पिता डेविड धवन कर रहे हैं।