इसके बाद करीना कपूर का नाम लेते हुए करण ने कहा कि वो बेबो को मिनिस्टर ऑफ गॉसिप अफेयर सौंपना चाहेंगे। करण ने इसका दिलचस्प खुलासा भी किया। करण ने कहा कि करीना जब सुबह उठती हैं तो सबसे पहले अपनी पीआर टीम को फोन करती हैं। इसके बाद पूरे दिन के गॉसिप को लेकर उनसे सवाल करती हैं। करीना कपूर का दूसरा कॉल मुझे आता है। मुझ से करीना इन सभी गॉसिप को कंफर्म करती हैं।