लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में फंसे मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल
रविवार, 12 अप्रैल 2020 (11:52 IST)
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से देश रुक सा गया है। जो जहां उसे वहीं रहना पड़ रहा है। फिर वो चाहे परिवार के साथ हो या फिर अकेले। ऐसे में मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल उत्तराखंड में फंस गए हैं।
दोनों स्टार्स पिछले तीन हफ्तों से वहां फंसे हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल उत्तराखंड के एक सुदूर इलाके में हैं। जहां न तो टीवी है और न ही ठीक से मोबाइल नेटवर्क आता है।
दोनों एक्टर्स वहां फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन के अनाउंसमेंट के बाद वे फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ वहीं फंस गए हैं, हालांकि सभी वहां सुरक्षित हैं।
खबरों के अनुसार मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग को 4 दिन ही हुए थे और फिर कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी। मनोज के पास वापस मुंबई लौटने का कोई साधन नहीं था। वो उत्तराखंड में पिछले 3 हफ्तों से फंसे हुए हैं। जब तक लॉकडाउन नहीं हटता वे कुछ नहीं कर सकते।
मनोज बाजपेयी के साथ एक अच्छी बात ये है कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहां पर मौजूद हैं। वहीं, दीपक डोबरियाल अकेले हैं। उनकी पत्नी और बच्चे मुंबई में हैं।