बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन लंबे समय से नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं और अक्सर उनकी शादी को लेकर भी खबरें सामने आती रहती हैं। दोनों तब से एक दूसरे को जानते हैं जब वो स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन उनकी दोस्ती अचानक प्यार में नहीं बदली थी। वरुण ने बताया कि उन्होंने नताशा ने उन्हें 3-4 बार रिजेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
वरुण धवन ने यह खुलासा करीना कपूर के रेडियो शो वॉट वुमन वॉन्ट में किया। वरुण ने बताया, जब मैं पहली बार नताशा से मिला तब छठी क्लास में था। हम तब से एक- दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। हम 11वीं या 12वीं क्लास तक दोस्त थे। हम काफी क्लोज फ्रेंड्स थे।
वरुण ने बताया, मुझे अब भी याद है, हम Maneckji Cooper (स्कूल) जाते थे जहां वो यलो और मैं रेड हाउस में था। यह बास्केटबॉल कोर्ट में था। वहां लंच में कैंटीन में हमें खाना और एनर्जी ड्रिंक दी जाती थी। मुझे याद है वो चलकर आई। मुझे याद है मैंने उसे देखा और मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया।
वरुण ने बताया कि नताशा ने उन्हें 3-4 बार रिजेक्ट किया। इस शो के बाद यह माना जा रहा है कि दोनों की सगाई हो चुकी है क्योंकि शो के दौरान करीना ने नताशा को वरुण की गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि 'मंगेतर' कहा था। शो में वरुण ने यह भी खुलासा किया कि वो और नताशा लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं, लेकिन उनका परिवार उन्हें शादी करते देखना चाहता है।