एरियल फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर रिलीज, रडार ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर

WD Entertainment Desk

बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (15:13 IST)
Operation Valentine Teaser: अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं मानुषी छिल्लर अब तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। उनकी फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म के जरिए एयर फोर्स के जवानों द्वारा झेली जाने वाली चुनौतियों को करीब से दिखाया जाएगा। 
 
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में वरुण तेज आईएएफ अफसर अर्जुन देव के रोल में हैं। वहीं मानुषी छिल्लर राडार अफसर के किरदार में हैं। टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि एयर फोर्स की एक टीम को किसी और देश में भेजा जा रहा है। पहले ही यह अंदेशा जता दिया जाता है कि एयर फोर्स को किसी और देश में भेजना युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने जैसा है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Pictures Films India (@sonypicsfilmsin)

इसके बाद आवाज आती है, 'अगर हम ऐसे ही बदला लेते रहे हो, देश नहीं बचेगा सिर्फ बॉर्डर रह जाएंगे।' वहीं एयर फोर्स पायलट बने वरुण तेज टीम से बोलते हैं, 'वक्त आ गया है कि हम दुश्मन को याद दिलाएं कि ये देश गांधी जी ही नहीं, सुभाष चंद्र बोस का भी है।
 
मानुषी छिल्लर, शक्ति प्रताप सिंह हाडा द्वारा निर्देशित आगामी एरियल फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में एक रडार ऑफिसर के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में मानुषी मिलिट्री ऑपरेशन्स करती नज़र आएंगी। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की कई वर्कशॉप्स किए और इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को साकार किया।
 
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' सिर्फ एक सिनेमेटिक स्पेक्टेकल नहीं है बल्कि वायुसेना के शानदार नायकों को ट्रिब्यूट है। एक रडार ऑफिसर के रूप में मानुषी की भूमिका कहानी में गंभीरता लाती है। साथ ही एक अभिनेत्री के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करती है।
 
एक्शन और इमोशन के मिश्रण से बनी इस फिल्म के दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट में मानुषी छिल्लर की भागीदारी विविध और सशक्त भूमिकाओं, स्टीरियोटाइप को तोड़ने और सिनेमा की दुनिया में खूबसूरती को फिर से परिभाषित करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
 
जैसा कि 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की रिलीज के लिए प्रत्याशा बढ़ रही है, फैंस सिल्वर स्क्रीन पर मानुषी छिल्लर को एक ब्यूटी क्वीन से एक जबरदस्त फ़ोर्स में बदलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म न केवल उनके अभिनय कौशल को प्रदर्शित करती है बल्कि सिनेमा में महिलाओं की बदलती भूमिका का भी जश्न मनाती है।
 
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' को तेलुगू और हिंदी भाषा में शूट किया गया है। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को शक्ति प्रताप सिंह हाडा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी