विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन होगी रिलीज

WD Entertainment Desk

रविवार, 6 नवंबर 2022 (16:59 IST)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। विक्की कौशल की यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। 

 
वहीं अब 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज डेट सामने आ गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
 
फिल्म में विक्की कौशल के किरदार का नाम गोविंदा वाघमरे होगा। वहीं भूमि पेडनेकर, गोविंदा की हॉट वाइफ और कियारा आडवाणी, गोविंदा की नॉटी गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी। 
 
'गोविंदा नाम मेरा' वायकॉम 18 स्टूडियो के सहयोग से हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित है।
Edited By : Ankit Piplodiya   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी