Leo Hindi Version: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्समिला है। इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
'लियो' के निर्माता एसएस ललित कुमार ने ट्रेलर लॉन्च के बाद एक लाइव ट्विटर स्पेस सत्र आयोजित किया और थलपति विजय-स्टारर के प्रमोशन और रिलीज योजनाओं के बारे में प्रमुख अपडेट साझा किए। कुमार ने ने बताया कि फिल्म को राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स सीरीज यानी पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज नहीं किया जाएगा।
मेकर्स ने फिल्म के हिंदी में रिलीज होने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स की ओर से डिमांड की गई है कि फिल्म को कम से कम थिएटर्स के 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाए, लेकिन लियो चार हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर दस्तक दे देगी।
बता दें कि 'लियो' थलापति विजय की 67वीं फिल्म है। इस फिल्म में संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, अनुराग कश्यप और मैसस्किन जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं।