12th Fail Trailer: विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनुराग पाठक की बेस्टसेलर किताब पर बेस्ड फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी द्वारा अपनाए गए रास्तों पर रोशनी डालती है।
फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जिसमें कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करने का जज्बा झलकता है। वह आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभा रहे हैं।
12वीं फेल के ट्रेलर की शुरुआत विक्रांत मैसी से होती है, जो इस फिल्म में मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभा रहे हैं, जो चंबल के एक गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने आता है। यहां आकर उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए टॉयलेट साफ करने से लेकर कई छोटे- बड़े काम करने पड़ते हैं, क्योंकि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उसे सपोर्ट नहीं कर सकता।
पूरे दिल से मेहनत करने के बाद मनोज का हौसला तब टूट जाता है, जब वो बार-बार एग्जाम में फेल होने लगता है, लेकिन गिरकर वो फिर उठता है, रिस्टार्ट करता है। यह फिल्म रीयल लोकेशन पर शूट की गई है। इतना ही नहीं फिल्म में नजर आने वाले छात्र भी रीयल है।
फिल्म 12वीं फेल, अनुराग पाठक की लिखी इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार सफर के बारे में है।
12वीं फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है। वहीं, जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी।