भोजपुरी फिल्म 'जंगल' में नजर आएंगे विक्रांत सिंह राजपूत, उत्तराखंड में शुरू हुई शूटिंग

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (16:54 IST)
vikrant singh rajput in film jungle: भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत फिल्म 'जंगल' में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अहम किरदार निभाएंगे। 'जंगल' की शूटिंग उत्तराखंड के पहाड़ों और जंगलों में में की जा रही है। इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ ऋतु सिंह भी हैं, जो उनकी बहन का किरदार निभा रही हैं, जबकि उनके अपोजिट श्रुति राव हैं।
 
विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म जंगल की पटकथा ने मुझे इस फिल्म की ओर खूब आकर्षित किया है। मुझे खुशी है कि अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और सबसे भारी बात यह है कि मुझे भोजपुरी के दिग्गज कलाकार अवधेश मिश्रा के निर्देशन में अभिनय का मौका मिल रहा है। 
 
उन्होंने कहा, थोड़ा नर्वसनेस भी हूं लेकिन एक कलाकार के रूप में फिर भी मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगा। फिल्म जंगल के कहानी के अनुसार इसके गीत और संगीत भी होने वाले हैं। फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं और हमारी फिल्म बड़े बजट की होने वाली है जो दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करेगी।
 
वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की प्रदीप सिंह कृत फिल्म जंगल में विक्रांत सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, ऋतु सिंह,श्रुति राव, केके गोस्वामी, अनीता रावत, बालेश्वर, श्रुति, राधा सिंह, महेश आचार्य, हीरा यादव, रोहित सिंह मटरू आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी