आंध्र प्रदेश के विजाग में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक का दर्दनाक मामला सामने आया है। एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से करीब 10 लोगों की जान चली गई तो वहीं करीब एक हजार लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस ट्रेजडी को भोपाल गैस त्रासदी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने प्रतिक्रिया दी।
करण जौहर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर, महेश बाबू, स्वरा भास्कर, तमन्ना भाटिया, सनी देओल, अनुपम खेर समेत कई सितारों ने लोगों के लिए प्रार्थना की।
खबरों के मुताबिक, विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस उस वक्त लीक हुई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। घटना करीब सुबह 3 बजे की है, जब लोगों को गैस रिसाव की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और करीब हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए।
अचानक गैस लीक होने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। सांस लेने में तकलीफ के चलते लोग सड़कों पर जहां-तहां बेहोश होकर गिर पड़े। बुजुर्ग और बच्चों की हालत ज्यादा खराब है। बता दें अभी शहर में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।