इस हादसे के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त एक्टर पर हमला हुआ, वो अपने बांद्रा वाले घर में थे। इस घर में सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दो बच्चे तैमूर और जेह के साथ रहते हैं। एक्टर पर हमला उनके बच्चों के कमरे में ही हुआ।
इस हादसे के पहले करीना अपनी बहनों के साथ पार्टी कर रही थीं। करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी एंजॉय कर रही थीं। करीना कपूर खान ने हमले से पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें टेबल पर कुछ ड्रिंक रखी हुई दिख रही है। इस फोटो को करिश्मा कपूर ने शेयर किया था, जिसके बाद करीना ने भी उसी फोटो को री-शेयर किया।
लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान पर छह बार चाकू से हमला किया गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है। डॉ. नितिन डांगे (सर्जन), डॉ. लीना जैन, डॉ. निशा गांधी, डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख उनका इलाज कर रहे हैं।
वहीं सैफ अली खान की टीम ने एक बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड (काम करने वाली) अरियामा फिलिप भी जख्मी हुई है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।