निर्देशक मोहित सूरी की अगली फिल्म 'सैयारा' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे है। फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगी।
हाल ही में 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें अहान और अनीत की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अनीत पड्डा हैं कौन?
अनीत पड्डा पहले भी कई फिल्मों और सीरिज में नजर आ चुकी हैं। 22 साल की अनीत पड्डा का ताल्लुक पंजाब से हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2022 में काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' से की थी।
इसके बाद अनीत 2024 में प्राइम वीडियो की 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई' में रूही आहूजा के किरदार में नजर आईं। इसके बाद उन्हें 'युवा सपनों का सफर' में भी देखा गया। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस 'सैयारा' अनीत की पहली फिल्म है।
अनीत फिल्मों के अलावा कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी अनीत की अच्छी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 195K फॉलोअर्स है।