बॉलीवुड के खान सूट-बूट में तो जमते ही हैं, लेकिन पठानी सूट में भी बेहतर लगते हैं। आमिर खान, जिनकी फिल्में दर्शकों को जमकर लुभाती हैं, पठानी में बेहतरीन लगे। उन्होंने ईद के अवसर पर पठानी पहना और लोग वाह वाह कर उठे।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी कई बार पठानी पहने देखा गया, चाहे उनकी फिल्मों का मौका हो या कोई अन्य कार्यक्रम, एसआरके के पठानी देखने लायक होते हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'रईस' में शाहरुख पठानी पहने दिखेंगे। फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि शाहरूख के फैंस और दर्शकों को उनका यह लुक बहुत पसंद आएगा।