अब खबर है कि इस फिल्म से गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा जीनत अमान भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम सकीना बेगम होगा, जिन्होंने पानीपत की लड़ाई में सदाशिव राव भाऊ से मदद मांगी थी। खबर के अनुसार जीनत अमान अगले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
यह फिल्म मराठा और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है। पानीपत के युद्ध में 40 हजार मराठाओं का कत्ल हुआ था, चारों ओर खून ही खून था और हर तरफ खूनी मंजर था। पानीपत फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजस्थान में हुई है। फिल्म के बड़े दृश्य फिल्माए जा चुके हैं। यह फिल्म करीब 70 फीसदी तक शूट हो चुकी है। फिल्म इस साल 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है।