71 साल की उम्र में जीनत अमान ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, पहली पोस्ट में कही यह बात

WD Entertainment Desk

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (15:40 IST)
अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में इंडस्टाग्राम डेब्यू किया है। जीनत अमान के इस प्लेटफॉर्म पर आने से उनके फैंस काफी खुश हैं और जमकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। इंस्टा डेब्यू के साथ ही जीनत ने अपनी पहली पोस्ट में इंडस्ट्री के कई राज भी खोले हैं। 

 
जीनत अमान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह शॉर्ट हेयर में चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 70 के दशक में फिल्म और फैशन उद्योग पूरी तरह से पुरुष प्रधान था, और मैं अक्सर सेट पर अकेली महिला होती थी। मेरे करियर के दौरान कई प्रतिभाशाली पुरुषों द्वारा मेरी फोटो खींची गई। लड़कियों का देखना तो अलग ही हुआ करता था। 
 
उन्होंने लिखा, तस्वीरों की इस श्रृंखला को युवा फोटोग्राफर तान्या ने मेरे घर में आराम से शूट किया था। न रोशनी, न मेकअप आर्टिस्ट, न हेयरड्रेसर, न स्टाइलिस्ट, न असिस्टेंट। साथ में बस एक प्यारी दोपहर की धूप। आज लेंस के दोनों ओर इतनी सारी युवतियों को काम करते देखना बहुत खुशी की बात है। मैं इंस्टाग्राम पर ऐसी और प्रतिभाओं की खोज के लिए उत्सुक हूं।
 
बता दें जीनत अमान ने देव आनंद के साथ फिल्म 'द एविल विदिन' से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह हरे रामा हरे कृष्णा, हलचल, यादों की बारात, सत्यम शिवम सुंदरम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। जीनत अमान आखिरी बार साल 2019 में फिल्म 'पानीपत' में कैमियों रोल में नजर आई थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी