अनुराग के इशारों पर प्रियंका निर्भर

प्रियंका चोपड़ा का कहना है वह ‘बर्फी’ में मानसिक रुप से अशक्त लड़की की भूमिका के लिए पूरी तरह निर्देशक अनुराग बसु पर निर्भर हैं और उनके मुताबिक ही अभिनय कर रही हैं। ‘बर्फी’ में उनके साथ रणबीर कपूर हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।

WD
प्रियंका कहती हैं, ‘‘प्रत्येक किरदार के लिए कुछ न कुछ तैयारी करनी पड़ती है। इस फिल्म के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ी। मैं कभी भी इस फिल्म से अधिक किसी निर्देशक पर निर्भर नहीं रही हूं। यह निर्भर करता है कि वह किरदार को किस तरह से देखते हैं और मुझे उस भूमिका के लिए किस तरह का काम करना है।’’

इससे पहले, विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ’ में प्रियंका ने चैलेंजिंग रोल निभाया था जिसमें उन्होंने 18 से 60 वर्ष तक की महिला की भूमिका निभाई थी। आशुतोष गोवारीकर की रोमांटिक कॉमेडी ‘व्हाट योर राशि’ में प्रियंका 12 अलग-अलग तरह के रुप में नजर आ चुकी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें