फिल्म वाले तो बस ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं कि कोई ऐसी घटना घटे जिस पर उन्हें फिल्म बनाने का अवसर मिले। इस समय चारों ओर अण्णा की ही चर्चा है और ऐसे में कुछ निर्माताओं को अण्णा पर फिल्म बनाने का विचार आया है।
एक निर्माता ने बताया कि वे अण्णा के जीवन पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं और टीवी पर नजर जमाए हुए हैं। अण्णा का आंदोलन किस दिशा में बढ़ता है, उसके क्या परिणाम होंगे, ये बातें स्पष्ट होते ही वे अपनी स्क्रिप्ट फाइनल कर देंगे।
अण्णा की भूमिका के लिए वे अनुपम खेर को लेने का विचार कर रहे हैं, लेकिन अनुपम से वे स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद ही मिलेंगे।