अभिषेक की इच्छा पूरी हुई

IFM
दो अक्टूबर को अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द्रोण’ प्रदर्शित होने जा रही है। इसे अभिषेक के बचपन के दोस्त गोल्डी बहल ने बनाया है। बचपन में दोनों ने एक ऐसी फिल्म बनाने का सोचा था, जिसमें तलवारबाजी हो और इस फिल्म से दोनों ने अपना सपना पूरा किया है।

अभिषेक को इस फिल्म से बेहद आशाएँ हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए विशेष मेहनत की है। तलवार चलाने, घुड़सवारी करने, स्कूबा डाइविंग और एक्शन दृश्यों के लिए अभिषेक ने विशेष प्रशिक्षण लिया। फिल्म शुरू होने के पूर्व ही उन्होंने इन चीजों को सीखना शुरू कर दिया था, ताकि शूटिंग में ज्यादा समय खराब न हो।

कई लोगों का कहना है कि अभिषेक ने ‘द्रोण’ रितिक रोशन से प्रतिद्वंद्विता की वजह से की है। रितिक ने सुपरहीरो आधारित कई फिल्मों में काम किया है और अभिषेक साबित करना चाहते हैं कि वे भी सुपरहीरो बन सकते हैं। अभिषेक इन बातों को गलत ठहराते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें