असीन की मुश्किल

IFM
फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में ‘गजनी’ को ज्यादा पुरस्कार नहीं मिले, लेकिन इस फिल्म की नायिका असीन श्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रहीं।

यह पुरस्कार प्राप्त कर असीन थोड़ा अजीब महसूस कर रही हैं। उन्हें कई फिल्मों का अनुभव है और नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार उन्हें दिया गया है। खुद को यह कहकर वे दिलासा देती हैं कि हिंदी फिल्मों में तो उन्होंने शुरुआत की है। गजनी के दक्षिण भारतीय वर्जन के लिए भी उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

‘गजनी’ की धमाकेदार सफलता के बाद असीन को दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों के भी ढेर सारे ऑफर्स मिले हैं और वे तय नहीं कर पा रही हैं कि किन ‍फिल्मों को प्राथमिकता दें।

दक्षिण भारत में उनकी एक पहचान है और उसी के बल पर उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत की है। वहाँ के निर्माताओं को वे नाराज नहीं कर सकतीं। दूसरी ओर हिंदी फिल्मों का दायरा बहुत बढ़ा है। ‘गजनी’ के बाद उन्हें भारत से बाहर भी पहचाना जाने लगा है।

असीन का कहना है कि वे संतुलन बनाए रखने की कोशिश करेंगी, लेकिन वे यह भी कहती हैं कि ऐसा करना बहुत मुश्किल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें