ऐश्वर्या राय ‘सरकार 3’ से करेंगी वापसी!

ऐश्वर्या राय कब फिल्मों में वापसी करेंगी? कौन-सी फिल्म वे वापसी के लिए चुनेंगी? ये सवाल उनके प्रशंसकों को लगातार परेशान कर रहे हैं। इनका जवाब ये हैं कि ऐश ‘सरकार 3’ से वापसी करेंगी और इस फिल्म की शूटिंग अक्टोबर 2012 से शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक रामगोपाल वर्मा ने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और वे जल्दी से इसकी शूटिंग शुरू करना चाहते हैं।

IFM


सरकार का सीक्वल सरकार राज रामू की आखिरी सफल फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने ढेर सारी असफल‍ फिल्में बनाईं। संभव है कि सफलता की तलाश में भटक रहे रामू को सरकार ब्रांड को भुनाने का ख्याल आया हो।

गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा ने सरकार राज के बाद कहा था कि इसका अगला भाग बनाने की उनकी कोई योजना नहीं है। हालांकि उन्होंने फिल्म का अंत कुछ इस तरह किया था कि अगला भाग बनाया जा सके।

सरकार राज के अंत में अमिताभ के पोते ‘चीकू’ की बात कही गई थी। तब यह चर्चा भी हुई थी कि ‍अगले भाग में अमिताभ के पोते के रूप में रितिक रोशन नजर आ सकते हैं। सरकार 3 में अमिताभ और ऐश्वर्या तो होंगे ही, लेकिन चीकू कौन बनेगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन भी यह किरदार निभा सकते हैं।

फिलहाल रामू ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें