नई फिल्मों के प्रदर्शन की तिथि

नौ सप्ताह तक नई फिल्मों का प्रदर्शन रुका रहा और अब कई बड़ी फिल्म प्रदर्शित होने वाली हैं। निर्माताओं ने मिलकर यह फैसला किया है कि हर सप्ताह सिर्फ एक बड़ी फिल्म प्रदर्शित हो। सप्ताह में यदि छुट्टियाँ हैं तो एक से ज्यादा भी फिल्म प्रदर्शित हो सकती हैं। कई फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखें घोषित हुई थीं, जिनमें अब थोड़ा बदलाव किया गया है। नया शेड्यूल इस प्रकार है :

26 जून : न्यूयॉर्क
3 जुलाई : कमबख्त इश्क
10 जुलाई : शॉर्टकट
17 जुलाई : जश्न
24 जुलाई : लक
31 जुलाई : लव आज कल
7 अगस्त : अज्ञात
14 अगस्त : कमीने और लाइफ पार्टनर
रमजान होने के कारण 21 अगस्त से 11 सितंबर तक का फैसला नहीं लिया गया है
18 सितंबर : वांटेड और दिल बोले हडिप्पा
25 सितंबर : व्हाट्‍ज योअर राशि?
2 अक्टोबर : वेक अप सिद और डू नॉट डिस्टर्ब
16 अक्टोबर (दिवाली वीक) : ब्लू, अलादीन, मैं और मिसेस खन्ना
30 अक्टूबर : लंदन ड्रीम्स
6 नवंबर : अजब प्रेम की गजब कहानी
13 नवंबर : तुम मिले
27 नवंबर : दे दना दन दन

इन फिल्मों के अलावा कई छोटी फिल्में भी इनके साथ प्रदर्शित होंगी। माय नेम इज़ खान को 2010 में प्रदर्शित किया जाएगा। जेल, काइट्स, ऑल द बेस्ट, हूक या क्रूक, कुरबान, वीर, रॉकेट सिंह, थ्री इडियट्स जैसी फिल्में 1 दिसंबर के बाद प्रदर्शित होंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें