निखिल द्विवेदी ने ‘भारत रत्न’ के लिए सीखी राइफल शूटिंग
‘मॉय नेम इज एंथोनी गूंजॉल्विस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता निखिल द्विवेदी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत रत्न’ की शूटिंग करने में खासे व्यस्त चल रहे है। निखिल काफी लंबे अंतराल बाद किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म में निखिल एक शार्प शूटर की भूमिका में नजर आएंगे। शार्प शूटर की भूमिका को निभाने के लिए वे इन दिनों मुंबई के वर्ली इलाके की एक अकेडमी में शूटिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। निखिल की यह ट्रेनिंग तीन महिनों तक चलेगी।
यह शूटिंग अकेडमी पुलिस तथा अन्य अधिकारियों के लिए है। इस ट्रेनिंग ग्राउंड में निखिल रोजाना प्रेक्टिस करते नजर आते हैं। इस बारे में निखिल का कहना है कि वे इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं तथा शूटिंग ट्रेनिंग को काफी एंजॉय कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार निखिल की यह ट्रेनिंग क्लास हर रविवार को होती है तथा निखिल ‘भारत रत्न’ फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। निखिल अपनी पहली फिल्म ‘माय नेम इज एंथोनी गूंजाल्विस’ के लिए फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नामांकित भी हो चुके हैं।