धूम 3 में आमिर की हीरोइन कौन? ये प्रश्न यशराज फिल्म्स को परेशान किए जा रहा है। कैटरीना कैफ लगभग फाइनल हो गई थी, लेकिन बिकनी बीच में आ गई और आमिर-कैटरीना की जोड़ी बनते-बनते रह गई। कैटरीना ने बिकनी पहनना मंजूर नहीं किया। प्रियंका से लेकर तो रानी के नाम पर विचार किया गया, लेकिन बात नहीं बनी।
ताजा खबर ये कि आमिर अब किसी विदेशी बाला के साथ धूम मचाते नजर आ सकते हैं। ये कोई छोटी-मोटी फिरंगी लड़की नहीं होगी, जैसी कि रंग दे बसंती में नजर आई थी बल्कि हॉलीवुड की टॉप हीरोइन होगी।
WD
जरा नाम पर गौर फरमा लीजिए। पेनेलोप क्रूज, ईवा लोंगोरिया, नताली पोर्टमैन। ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेस क्या धूम 3 में काम करने के लिए राजी हो जाएंगी। क्या इन्हें भारी-भरकम राशि दी जाएगी? इससे क्या धूम 3 ओवर बजट नहीं हो जाएगी? ऐसे कई प्रश्न सामने आते हैं।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि धूम 3 को भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा। विदेश में भी फिल्म के प्रति आकर्षण बढ़े इसके लिए किसी नामी हीरोइन को जोड़ा जा सकता है। ये हीरोइनें बॉलीवुड की फिल्में करना चाहती हैं और इसी बात का लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है।