‘मौसम’ पंकज कपूर के दिल से निकली हुई फिल्म है। पिछले दो वर्ष से दिन-रात वे इस फिल्म की बेहतरी के लिए जुटे हुए हैं। पंकज के लिए ही नहीं बल्कि फिल्म के हीरो शाहिद कपूर और हीरोइन सोनम कपूर के लिए भी यह फिल्म बहुत अहम है। लगभग दो वर्ष का समय उन्होंने इस फिल्म पर खर्च किया है।
PR |