बूढ़ा नहीं होता तो दीपिका के साथ डेट पर जाता : अमिताभ बच्चन

WD


हाल ही में आरक्षण फिल्म के प्रमोशन के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि यदि वे बूढ़े नहीं होते या दीपिका 70 के दशक में होती तो वे उनके साथ डेट पर जाना पसंद करते।

इन दोनों कलाकारों ने ‘आरक्षण’ फिल्म में साथ काम किया है। शूटिंग के दौरान दीपिका की सुंदरता और अभिनय से बिग-बी काफी प्रभावित हुए और लगभग सारे इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दीपिका की तारीफ की।

बिग-बी द्वारा की गई प्रशंसा को सुन फिलहाल दीपिका सातवें आसमान पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें