लाइफ पार्टनर से प्राची को उम्मीद

टीवी की दुनिया से बड़े स्क्रीन पर आई प्राची देसाई की ‘लाइफ पार्टनर’ प्रदर्शित होने जा रही है। प्राची को रियल लाइफ में अब तक लाइफ पार्टनर नहीं मिल पाया है, लेकिन उनका कहना है कि जब भी कोई उन्हें मिलेगा वे बात को छिपाएँगी नहीं।

‘रॉक ऑन’ जैसी सफल फिल्म से शुरुआत करने के बावजूद प्राची को ज्यादा फिल्में नहीं मिली हैं। संभवत: वे हॉट दृश्य नहीं करना चाहती हैं, इसलिए निर्माताओं ने उनसे दूरी बना रखी है।

टीवी की बजाय फिल्मों को प्राथमिकता दे रही प्राची को ‘लाइफ पार्टनर’ की सफलता का इंतजार है ताकि उन्हें वो श्रेय मिल सके, जो ‘रॉक ऑन’ से नहीं मिल पाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें