साइड रोल करके खुश हैं सैफ अली खान

इंडस्ट्री में अपने 20 सालों के करियर में अभिनेता सैफ अली खान पहली बार पर्दे पर मुख्य भूमिका में नहीं बल्कि उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘गो गोआ गॉन’ में बेक सीट की भूमिका निभा रहे है। सैफ हमेशा से ही अपने प्रोडक्शन हॉउस की बनने वाली फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आते हैं परंतु फिल्म ‘गो गोआ गॉन’ में सैफ एक जाम्बी किलर की भूमिका में नजर आएंगे

PR
PR


इस फिल्म में कुणाल खेमू तथा वीर दास ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं वहीं सैफ साइड रोल में है। जब सैफ से पूछा गया कि उन्होंने यह भूमिका क्यों स्वीकार की तब उन्होंने बताया कि जैसा आप सोच रहे है कि फिल्म में मेरा साइड रोल है तो ऐसा नहीं है क्योंकि जाम्बी किलर का किरदार इस फिल्म का महत्वपूर्ण किरदार है। उनका मानना है कि आजकल सभी अभिनेता अपने किरदारों के साथ प्रयोग करते रहते हैं और फिर इस फिल्म की कहानी मुझे सबसे अलग लगी क्योंकि यह फिल्म इंडिया की पहली जाम्बी थ्रिलर फिल्म है।

साथ ही सैफ का कहना है कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करना उन्हें ज्यादा अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि फिल्म को प्रोड्यूस करना एक बेहद ही क्रिएटिव जॉब है और इस फिल्म में बोरिस का किरदार निभाकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है क्योंकि सैफ का मानना है कि बोरिस का किरदार बेहद ही मजेदार है। दर्शक इस किरदार को जरूर पसंद करेंगे।

फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने पर सैफ ने कहा कि मैं इस बात से बिल्कुल भी निराश नहीं हूं कि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। इस फिल्म में हास्य, वायलेंस तथा वो सब कुछ है जो एक मनोरंजक फिल्म में होना चाहिए।

सैफ के बैनर इल्यूमिनाटी फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को राज निदिमोरू और कृष्णा डी के ने निर्देशित किया है। यह जोड़ी ’99’ तथा ‘शोर इन द सिटी’ जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुकी हैं। फिल्म ‘गो गोआ गॉन’ 10 मई को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें