सुरों की मल्लिका!

PR


मल्लिका शेरावत ‘लकी अनलकी’ नामक फिल्म कर रही है और इस फिल्म के लिए वे एक गाना भी गाएंगी। मल्लिका कितना सुर में गाती हैं, ये तो सुनने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिल्म के निर्माता ने फैसला कर लिया है कि वह मल्लिका के नाम को भुनाएगा।

चूंकि गाना मल्लिका ने गाया है इसलिए उनके जितने भी प्रशंसक हैं वो इस गीत को एक न एक बार जरूर सुनेंगे। मल्लिका का साथ देंगे सोनू सूद जिस फिल्म में इस सेक्सी हीरोइन के हीरो हैं।

यह एक रोड मूवी है और कई शहरों में ‍मल्लिका और सोनू के किरदार घूमते नजर आएंगे। इसलिए फिल्म में पंजाबी, तमिल, मराठी सहित कई भाषाओं में गीत रखे जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें