बॉलीवुड की कमर्शियल फिल्मों के बीच वरुण धवन ऐसी फिल्म भी करते हैं जो 'हटके' होती हैं। 'बदलापुर' जैसी डार्क फिल्म भी उन्होंने की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी। अब वरुण की एक और ऐसी फिल्म 'अक्टूबर' रिलीज होने वाली है जिसे विकी डोनर और पीकू जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले सुजीत सरकार ने बनाया है।
एक दिन ऑफिस में सुजीत और वरुण की मुलाकात हुई और सुजीत को लग गया कि यह 'अक्टूबर' का हीरो हो सकता है। सुजीत के अनुसार मैं उनकी कमर्शियल सिनेमा की इमेज से वाकिफ था, लेकिन वरुण को देख यह लगा कि वह कुछ अलग है। उसकी आंखों में मासूमियत और ईमानदारी है। वे सिर्फ डांस और मारधाड़ ही नहीं बल्कि अच्छे और सेंसिबल रोल भी निभा सकता हैं।