जियारत : आने वाली फिल्म

PR
बैनर : जे. एस. डब्ल्यू. एम. के. प्रोडक्शन
निर्माता-निर्देशक : सुरेश के. गोस्वामी
संगीत : भजन सोपोरी
कलाकार : इरफ़ान चौधरी, पूनम सूदन, विपिन कुमार गोस्वामी, सागर सहरी


फिल्म “जियारत”, कहानी है एक युवा मुस्लिम अब्दुल कादिर और उसकी पत्नी मरियम की, जो हज जाने वाले हैं। आतंकवादी हमले से अपनी जान बचाने के लिए अब्दुल कादिर का दोस्त पंडित दीना नाथ और उसकी पत्नी गिरिजा भाग कर कही छुप जाते हैं। इस भाग दौड में उनका छोटा बच्चा उनसे बिछुड़ जाता है। अब्दुल कादिर और उसकी पत्नी मरियम दोनों मिलकर अपने दोस्त और उसकी पत्नी को कश्मीर में हर जगह खोजते हैं पर उनका कुछ पता नहीं चलता।

अब्दुल और उसकी पत्नी बच्चे को पालने की जिम्मेदारी उठाते हैं और अपनी हज यात्रा को रद्द कर देते हैं। दो साल तक लगातार वे दोनों घाटी में हर जगह अपने खोए दोस्त का पता लगाने की कोशिश करते हैं। उन्हें जानकारी मिलती है कि कुछ कश्मीरी पंडित कश्मीर घाटी छोड़ कर जम्मू और आस पास के क्षेत्रों में शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। अब्दुल वहां जाता है और अपने दोस्त दीनानाथ को खोजने में कामयाब हो जाता है।

PR
क्या दीनानाथ व उसकी पत्नी अपने बच्चे को अब्दुल व मरियम से ले लेते हैं? क्या दीनानाथ वापस कश्मीर लौटता है? इन प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे “जियारत” में।

इस फिल्म की पूरी कास्ट व क्रू कश्मीरी है। इस फिल्म को लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2011 व फेम वाक् इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया है। ढाका फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया भी गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें