निर्माता : भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार
निर्देशक : राजकुमार गुप्ता
संगीत : अमित त्रिवेदी, तनिष्क बागची
कलाकार : अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज़, सौरभ शुक्ला
रिलीज डेट : 16 मार्च 2018
रेड की कहानी 80 के दशक की है। यह एक वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म है। तब एक ऐसा छापा पड़ा था जिसकी देश भर में गूंज हुई थी।
दबंग इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक (अजय देवगन) ताऊजी (सौरभ शुक्ला) के घर पर एक नॉन-स्टॉप छापा मारता है। ताऊजी लखनऊ के ताकतवर लोगों में से एक है।
ताऊजी का मानना है कि अमय ने उन पर हाथ डाल कर भारी भूल की है। क्या ताऊजी, अमय को रोक पाएंगे? क्या अमय अपने मिशन में कामयाब हो पाएगा? इसके जवाब फिल्म में मिलेंगे।