संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' प्रसिद्ध हिंदू राजपूत रानी पद्मिनी की किंवदंती पर आधारित है जिसका वर्णन सूफी कवि मलिक मुहम्मद जयसी द्वारा 1540 में लिखित कविता पद्मवत में मिलता है। वह मेवाड़ के राजपूत शासक रावल रतन सिंह की पत्नी थी। 1303 में दिल्ली सल्तनत के तुर्क शासक अलाउद्दीन खिलजी ने राजपूताना में चित्तौड़ किले को घेर लिया। रानी पद्मिनी को पकड़ने के लिए उसने आक्रमण कर लिया। मरने के पहले पुरुषों ने कई दुश्मनों को मार गिराया। वहीं रानी पद्मिनी ने कई महिलाओं के साथ अपना सम्मान बचाने के लिए जौहर किया।