तुम बिन 2 की कहानी

बैनर : टी-सीरिज़ सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री लि. 
निर्माता : भूषण कुमार
निर्देशक : अनुभव सिन्हा 
संगीत : अंकित तिवारी 
कलाकार : नेहा शर्मा, आदित्य सील, आशिम गुलाटी, कंवलजीत सिंह 
रिलीज डेट : 18 नवम्बर 2016 


 
तरण (नेहा शर्मा) ने आल्प्स में एक स्कीइंग दुर्घटना में अपने मंगेतर अमर (आशिम गुलाटी) को खो दिया है। इस सदमे से उबरने के लिए तरण के परिवार द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है ताकि वह जिंदगी में आगे बढ़ सके। और फिर शेखर (आदित्य सील) उसकी जिंदगी में प्रवेश करता है। शेखर की उम्र है 26 वर्ष, लेकिन वह अपनी उम्र से ज्यादा बुद्धिमान है। शेखर के साथ तरण एक नए दृष्टिकोण के साथ जीवन को देखना शुरू करती है, लेकिन उसके दिल और दिमाग के बीच संघर्ष जारी रहता है। क्या वह दिल की सुनेगी या दिमाग की मानेगी? 

वेबदुनिया पर पढ़ें