इसमें स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ और वोल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा भी मौजूद थे। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, BMW X5, ऑडी Q7 और लेक्सस RX से रहेगा।
वोल्वो कार इंडिया की फ्लैगशिप एसयूवी नई एक्ससी90 में अडवांस्ड एयर क्लीनर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, Bowers & Wilkins प्रीमियम साउंड सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग ऐड, ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्टेंस, वोल्वो कार्स ऐप, ग्राफिकल हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड मसाज फ्रंट सीट्स, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एयर सस्पेंशन समेत और भी खूबियां हैं।