Nissan Magnite : इस Made in India एसयूवी का विदेशों में जलवा, E20 Fuel के अनुकूल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 3 मार्च 2025 (20:10 IST)
पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देते हुए यात्री वाहन निर्माता निसान ने कहा कि निसान मैग्नाइट बीआर10 (नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन) अब पूरी तरह से ई20 ईंधन के अनुरूप है। इसी के साथ यह ज्यादा शक्तिशाली 1.0 लीटर एचआर10 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की बराबरी पर आ गया है, जिसे अगस्त, 2024 में ई20 के अनुरूप (ई-20 कंपैटिबल) बना दिया गया था। इस उपलब्धि के साथ अब नई निसान मैग्नाइट के सभी पावरट्रेन ऑप्शन ई20 के अनुरूप (ई20 कंपैटिबल) बन गए हैं।
ALSO READ: Hyundai Creta के 2 नए मॉडल लॉन्च, स्मार्ट फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
निसान मोटर इंडिया ने लॉन्चिंग के बाद से मैग्नाइट की 50,000 यूनिटों का निर्यात किया है। नयी निसान मैग्नाइट ने भारत को कंपनी के लिए प्रमुख निर्यात हब के रूप में स्थापित करने की हालिया रणनीतिक घोषणा के तहत लॉन्चिंग के बाद से घरेलू एवं निर्यात बाजारों में अपनी होलसेल बिक्री को तेजी से बढ़ाया है। एलएचडी वर्जन की पेशकश ने जनवरी, 2025 में पहले डिस्पैच के साथ इस दिशा में बड़ा योगदान दिया है।
 
नई निसान मैग्नाइट को लेकर वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निसान की बढ़ती मौजूदगी दिखती है। साथ ही इससे ‘मेड इन इंडिया’ वाहनों को लेकर बढ़ती प्राथमिकता भी दिख रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी