सीरीज ग्रैन लिमोसिन के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। कार में नई ग्रिल दी गई है। अन्य बदलावों में डबल आई-ब्रो आकार के डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप और आगे और पीछे के बंपर में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस सेडान की लंबाई-चौड़ाई को कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी पहले जैसे ही व्हीलबेस देखने को मिलेंगे।
कैबिन में सबसे बड़ा बदलाव कर्व्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप है जहां ड्राइवर का डिस्प्ले 12.3 इंच का है और फ्रेमलेस इंफोटेनमेंट स्क्रीन 14.9 इंच की एक बड़ी टचस्क्रीन यूनिट है जो नवीनतम बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 8 पर चलती है। साथ ही इसमें एक नया सेंटर कंसोल डिजाइन दिया गया है, जहां पारंपरिक गियर लीवर को गियर स्विच से बदल दिया गया है।
3 सीरीज में पावर्ड सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, एक हरमन कार्डन सिस्टम और एक पार्किंग जैसी एडवांस फीचर्स देखने को मिलती है। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma