शुरुआत में इस कार का कॉन्सेप्ट वर्जन लॉन्च किया जा सकता है, जो प्रोडक्शन वर्जन का काफी क्लोज वर्जन हो सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। Autocar India के मुताबिक Hyundai की एंट्री-लेवल SUV, जिसे आंतरिक रूप से Ai3 CUV का नाम दिया गया है।