Kia Carens sales : प्रीमियम यात्री वाहन निर्माता किआ के बहुपयोगी वाहन (एमपीवी) किआ कैरेंस (Kia Carens) की बिक्री 39 महीनों में 2 लाख पर पहुंच गई है। कंपनी घोषणा करते हुए कहा कि उसने 36 महीने के भीतर इस वाहन ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की यह फैमिली मूवर अपनी श्रेणी में सबसे तेजी से बिकने वाले वाहनों में से एक के रूप में उभरी है, जिसने आराम, जगह, तकनीक और स्टाइल के संयोजन की तलाश करने वाले भारतीय परिवारों के बीच अपनी जगह बनाई है।
उन्होंने कहा कि किआ कैरेंस ने बाज़ार में कंपनी की स्थिति को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई है। घरेलू बाज़ार से परे, कैरेंस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान हासिल की है, जिसकी 24064 यूनिट 70 से ज़्यादा देशों में निर्यात की गई हैं। वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग, किआ की विविध ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से विश्वस्तरीय मोबिलिटी समाधान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Edited by : Sudhir Sharma