Mahindra Scorpio N की बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख के पार, 25000 ग्राहकों को मिलेगा इंट्रोडक्ट्री प्राइज ऑफर

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2022 (17:16 IST)
Mahindra Scorpio N Booking starts in India : Mahindra Scorpio N की बुकिंग आज 11 बजे से शुरू हुई। कंपनी ने इसके लिए पहले आओ पहले पाओ वाली स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम में 25,000 ग्राहकों को ये इंट्रोडक्ट्री प्राइज पर ऑफर की जाएगी। हालांकि बुकिंग खुलते ही 1 मिनट के अंदर इंट्रोक्डक्ट्री स्कीम खत्म हो गई। इस धमाकेदार एसयूवी की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख यूनिट के पार पहुंच गया है। 
क्या हैं फीचर्स : स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। इनमें 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है जो 200 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 270 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क देता है। 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क तो हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। कंपनी ने महिंद्रा स्कार्पियो-एन को 11.99 लाख से 21.45 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया है लेकिन ये इंट्रोडक्ट्री प्राइज है जो सिर्फ 25,000 ग्राहकों के लिए वैध था।
इतने वैरिएंट उतारे हैं : वेरिएंट की तो नई स्कॉर्पियो के 5 ट्रिम्स मार्केट में लांच किए गए हैं। इन्हें ग्राहक बुक कर सकते हैं। इनमें  Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में मॉडल्स शामिल हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें बुक कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं। इस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को पूरी रकम चुकानी पड़ेगी। महिंद्रा स्कार्पियो-एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी। कंपनी दिसंबर 2022 तक 20,000 यूनिट के उत्पादन का टारगेट लेकर चल रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख