पढ़ाई करने जा रहे हैं कनाडा तो इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

study in canada from india
करियर ग्रोथ के लिए एक अच्छा कॉलेज और सिटी बहुत ज़रूरी होती है। अधिकतर लोग अपनी हायर एजुकेशन के लिए फॉरेन पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। दुनिया में ऐसे कई देश है जो बेहतर एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं। इन सभी देशों में से एक कनाडा भी है यहां अधिकतर भारतीय स्टूडेंट स्टडी के लिए जाते हैं। कनाडा में कई प्रचलित यूनिवर्सिटी हैं जहां आप बेहतरीन इंटरनेशनल डिग्री व कोर्स कर सकते हैं। अगर आप भी कनाडा जा रहे हैं या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन बातों का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए....
 
1. Acceptance Letter
कनाडा जाने के लिए आपके पास किसी यूनिवर्सिटी का acceptance letter होना ज़रूरी है। अगर आप कनाडा में पढाई करने के लिए जाना चाहते हैं तो acceptance letter ज़रूरी है। इस लैटर को ऑफर लैटर भी कहा जाता है। वीसा बनवाते समय आपको acceptance letter की कॉपी या ओरिजिनल डॉक्यूमेंट दिखाना पड़ेगा। 
 
2. Passport
ये तो आपको पता ही है कि फॉरेन जाने के लिए आपको पासपोर्ट की ज़रूरत होती है लेकिन इसके लिए आपको सही समय पर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने की ज़रूरत है। अगर आपका पासपोर्ट नहीं बना है या आपको अपना पासपोर्ट renew करवाना है तो आप 6 महीने पहले से ही अप्लाई करना शुरू कर दें। पासपोर्ट बनने में समय लगता है और इसलिए आप एंड टाइम का इंतज़ार न करें।
3. Study Permit
कनाडा जाने के लिए आपको स्टडी परमिट की भी ज़रूरत होगी। ये स्टडी परमिट आपको कनाडा से ही मिलेगा। इस स्टडी परमिट के लिए आपको कुछ निर्धारित एप्लीकेशन फीस देनी होगी। इसके साथ ही आपको आइडेंटिटी प्रूफ, acceptance letter और फाइनेंसियल सपोर्ट का प्रूफ देना होगा। आप इसके लिए Citizenship और Immigration Canada (CIC)के तहत अप्लाई कर सकते हैं।
 
4. Financial Plan
कनाडा जाने के लिए और स्टडी परमिट लेने के लिए आपको फाइनेंसियल प्लान की ज़रूरत होगी। वीसा के लिए अप्लाई करते समय आपको आपको फाइनेंसियल सपोर्ट का प्रूफ दिखाना होगा। इसलिए आपको कम से कम 6 लाख रुपए से ज्यादा का अमाउंट अपने कैनेडियन बैंक अकाउंट में रखवाना होगा। 
 
5. Accommodations
विदेशहो या भारत किसी भी सिटी में पढ़ने के लिए आपको रहने की व्यवस्था करनी होती है। अगर आपके कॉलेज कैंपस में हॉस्टल है तो आपको कोई फिक्र की बात नहीं है। अगर आपको अलग रहना है तो आप कई वेबसाइट के ज़रिए रहने के लिए रूम बुक कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कनाडा में स्टूडेंट को घर व रूम देने के लिए कई फ्रॉड होते हैं और उनके पैसे हड़प लिए जाते हैं। ऐसी धोकाधड़ी से सावधान रहें। 
ALSO READ: बिना कोचिंग के भी कर सकते हैं CAT की तैयारी, जानिए 5 टिप्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी