PM Modi on Chandrayaan 3 success: भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर पड़ोसी देशों सहित दुनियाभर से देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं मिल रही हैं। मोदी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अंतरिक्ष में भारत की सफलता से आने वाले समय में मानवता को लाभ होगा।
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन की ओर से मिली शुभकामनाओं पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स पर कहा कि भारत समस्त मानव जाति की भलाई के लिए खोज, सीखना और जानकारी को साझा करना जारी रखेगा।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ भारत का गौरव ही नहीं है, बल्कि मानवीय प्रयास और दृढ़ता का एक प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और अंतरिक्ष में हमारे प्रयास सभी के लिए सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और नेपाल के अपने समकक्ष पुष्प कुमार दहल, 'प्रचंड' को उनकी शुभकामनाओं के लिए भी धन्यवाद दिया।