रायपुर। छत्तीसगढ़ में गठबंधन की अटकलों के बीच बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ के मुताबिक पार्टी की चुनावी तैयारियां अच्छी चल रही हैं और पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी सितंबर के अंत तक उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देगी।
बताया जा रहा है कि दोनों दलों के नेताओं के बीच प्रदेश में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है। ऐसा नहीं है कि दोनों दलों के नेता पहली बार गठबंधन को लेकर मिले हैं। पिछले दिनों ये बात सामने आई थी कि दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने दिल्ली में मुलाकात की थी। वहीं दोनों दलों के गठबंधन की चर्चा ऐसे समय फिर गरम हो गई है, जब अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बसपा के संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की है।