पहलवान पूजा गेहलोत ने कांस्य जीतने के बाद मांगी माफी, पीएम मोदी ने कही दिल को छू लेने वाली बात

रविवार, 7 अगस्त 2022 (14:25 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के कई पदक जीतने के बाद रविवार को खिलाड़ियों प्रयासों की सराहना की। उन्होंने गोल्ड नहीं जीतने पर अफसोस जताने वालीं पहलवान पूजा गहलोत से कहा कि आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए माफी नहीं।
 
महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हुई और लोगों से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत के एक वीडियो को टैग करते हुए मोदी ने कहा, 'पूजा, आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए, माफी नहीं।'
 
उन्होंने कहा, 'आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता हमें प्रसन्न करती है। आपकी किस्मत में कई शानदार चीजें हैं.... चमकते रहें!'
 

Pooja, your medal calls for celebrations, not an apology. Your life journey motivates us, your success gladdens us. You are destined for great things ahead…keep shining! ⭐️ https://t.co/qQ4pldn1Ff

— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2022
मोदी ने पहलवान पूजा सिहाग की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक प्रतिभाशाली पहलवान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उसने कभी हार नहीं मानने के रवैये की बदौलत कई चुनौतियों का सामना किया है। उसने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीता है, उसे बधाई। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भारत को गौरवांवित करती रहेगी।
 

Pooja Sihag has made a mark for herself as a talented wrestler. She has overcome many challenges thanks to her never say die attitude. She has won a Bronze at the CWG 2022. Congratulations to her. I am confident she will keep making India proud in the times to come. #Cheer4India pic.twitter.com/SraRDk2t2L

— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी