मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के KEM अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी 23 छात्र कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके थे। छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया।
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने 23 मेडिकल छात्रों के कोरोना संक्रमति पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी छात्र कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ले चुके थे। इनमें से कुछ में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण पाए गए।