मध्यप्रदेश में Corona संक्रमण के 297 नए मामले, 2.53 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ

Webdunia
शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (09:33 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,58,871 हो गई गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 2 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,846 हो गई है।
ALSO READ: बाबा रामदेव ने लांच की कोरोना की दवा, बोले-कोरोनिल से हटे संशय के बादल
यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 20 जिलों में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 126 नए मामले इंदौर में सामने आए जबकि भोपाल में 68 नए मामले आए।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,58,871 संक्रमितों में से अब तक 2,53,071 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 1,954 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 250 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख