गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि दो टीमें गुजरात में अहमदाबाद और सूरत भेजी गई थीं। अहमदाबाद गई टीम ने पाया कि साणंद औद्योगिक बेस में दवा उद्योग में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेस में वाहन औद्योगिक इकाइयों ने भी काम शुरू कर दिया है और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम हो रहा है।
उन्होंने टीम के ब्योरे का हवाला देते हुए कहा कि कुल 50,000 श्रमिकों में से करीब 30,000 श्रमिक काम पर लौट चुके हैं। (भाषा)