दिल्ली में Coronavirus के 320 नए मामले, 4 की मौत

मंगलवार, 9 मार्च 2021 (19:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस के 320 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 4 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में 2 दिन के बाद 300 से अधिक मामले रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के ताजे बुलेटिन के मुताबिक 1 दिन पहले 66,744 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से 320 नमूनों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया।
ALSO READ: मध्यप्रदेश भाजपा का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, बुजुर्गों को घर से लाने और वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाएगी हेल्पडेस्क
बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1812 हो गई, जो सोमवार को 1730 थी। उसमें बताया गया है कि 4 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,928 पहुंच गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दर में मामूली गिरावट हुई है। यह 1 दिन पहले 0.50 फीसदी थी, जो गिरकर 0.48 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 286 और सोमवार को 239 नए मामले आए थे। शनिवार को करीब डेढ़ महीने बाद 1 दिन में सबसे अधिक 321 मामलों की पुष्टि हुई थी।
ALSO READ: 6 दिन बाद कम हुए कोरोना के नए मामले, 2.3 करोड़ को लगा कोरोना वैक्सीन
बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को नए संक्रमितों की पुष्टि के बाद कुल मामले 6,41,660 पहुंच गए हैं। मार्च के शुरू से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में मंगलवार तक 952 लोग घर में क्वारंटाइन में हैं जबकि 6.28 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी