महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (23:52 IST)
मुंबई/ अहमदाबाद। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 34,424 नए मामले सामने आए और इसी दौरान गुजरात में 7,476 लोग संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 69,87,938 हो गए।

ALSO READ: कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच CM शिवराज का ऐलान- 12 जनवरी को नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
 
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 22 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,41,669 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के मामले बढ़कर 1,281 हो गए।

ALSO READ: मुंबई में थम रही कोरोना की रफ्तार! लगातार चौथे दिन नए केस में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में 11,647 नए मामले
 
इस बीच गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,476 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 8,75,777 हो गए। राज्य में लगभग 8 महीने में पहली बार मंगलवार को संक्रमण के 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। विभाग ने कहा कि महामारी से 3 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,133 पर पहुंच गई। राज्य में अभी कोविड-19 के 37,238 मरीज उपचाराधीन हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी